देवी की आराधना उपासना से कष्टों को मुक्ति मिलती है
अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा वाचक दशरथ भाई जी ने मां भवानी गरबा मंडल अंबेडकर चौराहे पर उतारी आरती

मन्दसौर। माँ भवानी गरबा मंडल के महामंत्री रवि ग्वाला ने प्रेस नोट में बताया कि मांँ भवानी गरबा मंडल अम्बेडकर चौराहा पर नवरात्रि पर्व के  चौथे दिवस माँ दुर्गा जी की आरती गरबा पंडाल में अंतर्राष्ट्रीय  श्री राम कथावाचक पं. दशरथ भाईजी, भाजपा नेता विनय दुबेला, ज्योतिष गुरु विनोद रुनवाल, समाजसेवी दलपत सिंह पवार आदि अतिथियों द्वारा महाआरती में भाग लिया। आरती के पश्चात महाप्रसादी अतिथि द्वारा वितरित की गई।
पं. दशरथ भाई जी ने कहा कि देवी की आराधना उपासना से कष्टों को मुक्ति मिलती है दुख दर्द दूर होते हैं माता रानी सद्बुद्धि प्रदान करती है धन यश वैभव को साधक प्राप्त करते हैं और कई जानकारियां गुरु जी द्वारा भक्तों को दी गई
अतिथि देवो भव की परंपरा अनुसार आयोजन समिति के संरक्षक महावीर जैन, संयोजक गोविंद नागदा, अध्यक्ष भगवती प्रसाद सुहाना, उपाध्यक्ष अनिल सुराह, कोषाध्यक्ष विनोद सुराह, महेंद्र सिंह सिसोदिया, सचिव सुनील बैरागी, पवन जैन, विक्की धूलिया, प्रवक्ता उमेश सुहाना, हेमेंद्र सिंह सिसोदिया, गोपाल राठौर आदि सदस्यों द्वारा मंचासीन अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.