मंदसौर। भैसोदामंडी गोलीकांड में मुख्य आरोपी शैलेंद्र ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 12 दिसंबर को शादी सम्मेलन और रामपाल के प्रवचन का कार्यक्रम भैंसोदामंडी गांव में आयोजित किया जा रहा था। कार्यक्रम समारोह के दौरान बवाल हो गया है और लाठी- डंडे चलना शुरू हो गए उसके बाद गोली चल गई। जिसमें देवीलाल मीणा की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कुल दस लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और कईयों की गिरफ्तारी भी हो चुकी थी। लेकिन मुख्य आरोपी शैेंद्र फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया। इसके बाद भैसोदामंडी चौकी, भानपुरा थाना और गांधी सागर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से शैलेंद्र की गिरफ्तारी के प्रयास शुुरु किए। पुलिस को शैलेंद्र के खिलचीपुरा जिला राजगढ में होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को वहां से गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई में निरी. गोपाल सूर्यवंशी थाना प्रभारी भानपुरा, निरीक्षक जितेन्द्र सिह सिसोदिया सायबर सैल प्रभारी मंदसौर उनि लाखनसिंह राजपुत थाना प्रभारी गांधीसागर, उनि रितेश नागर प्रभारी पुलिस चौकी भैसोदामंडी, सउनि डीएस डामोर सहित टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।