मामला गाडगिल सागर में डूबे व्यक्ति का

मंदसौर। मल्हारगढ़ के गाडगिल सागर में डूबे व्यक्ति का शव दूसरे दिन बुधवार को मिला। कल रात में अरनिया चुंडावत के रहने वाले मंगलसिंह को  आखिरी बार नाव में डेम में सवार होते देखा गया था। इसके बाद वह लापता है। इसके बाद आज एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार को दिनभर उसकी तलाश की गई। लेकिन कोई पता नहीं चला। आज मंगलसिंह का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जंाच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.