दुर्घटना में मौत पर मामला दर्ज पिपलिया स्टेशन (latest news in hindi danik patallok mandsaur)
पिपलिया _ एक्सीडेंट में मौत पर पुलिस ने बाइक चालक पर मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को फोरलेन पर गांव बरखेड़ापंथ में बाइक सवार पालसोड़ा (नीमच) निवासी चन्द्रपाल पिता कचरुलाल बावरी की मौत हो गई थी। मल्हारगढ़ पुलिस ने विवेचना के बाद बाइक को पीछे से टक्कर मारने वाले एमपी 14 एनबी 4085 के चालक के खिलाफ धारा 304 ए में मामला दर्ज किया। —-