लहसुन के दाम नहीं आने पर था किसान नाराज
मंदसौर । बनी गांव के किसान ने लहसुन का भाव नहीं मिलने से नाराज होकर करीब 12 क्विंटल लहसुन नदी में बहा दी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला जिले के बनी गांव का है। जहां के रहने वाले किसान मदन लाल धाकड़ दस दिन पहले नीमच मंडी में 10 क्विंटल लहसुन की उपज लेकर गए थे। लहसुन को मंडी तक ले जाने का भाड़ा 120 रुपए क्विंटल आया और मंडी में किसान की लहसुन 300 रुपए प्रति क्विंटल के मान से बिकी, इसमें भी किसान को हम्माली और तौल का पैसा अलग से देना पड़ा। उपज बिकने के बाद किसान को प्रति क्विंटल 30 रुपए ऊपर देना पड़े, तब कही जाकर वह भाड़ा हम्माली और तौल का पैसा चुका पाया। इसके बाद किसान ने घर पहुंचकर करीब 12 क्विंटल लहसुन की उपज को पानी में बहा दिया