
एक लाख रुपए लूटे थे बाइक सवार से
मंदसौर। शामगढ़ थाना अंतर्गत एक बाइक सवार से एक लाख रुपए लूटकर बदमाश ले भागा। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दस घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही नगदी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
शामगढ पुलिस ने बताया कि आठ सितंबर को फरियादी ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखवाई। जिसमें उसने बताया कि सात सितंबर को ग्राम असावती से शामगढ थ्रेशर मशीन लेने के लिए वह निकला था। शामगढ में मैसी ट्रेक्टर शो रूम के पास अज्ञात बदमाश द्वारा अचानक उसकी मोटर सायकल के आगे मोटर सायकल लगाई। इसके पास उसके पास से एक लाख रुपए छिनकर भाग निकला। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस द्वारा तत्काल अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर टीम की सहायता से आरोपी की व घटना में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर ली गई। नौ सितंबर को आरोपी टिंकू पिता नरफत पारदी निवासी ग्राम पारदी बडला थाना घटिया जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना मे लूटा गया नगदी तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई। आरोपी से अन्य अपराधों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस सफलता में निरी. कमलेश प्रजापति, उनि रितेश नागर, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश, प्रआर प्रमोद व्यास, प्रआर सुरेन्द्र चैधरी, प्रआर घनश्याम, आर. रामकरण गुर्जर, आर. मनीष, आर. नितेश तिवारी, आर कौशलेन्द्र सिंह, आर देवेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।