
मंदसौर। जहां जिले में कई जगहों पर सट्टा और जुआ संचालित होने की खबरे आम हो रही है। वहीं दलौदा पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई से सटोरिए और जुआरी भुमिगत हो गए है। एक बार फिर पुलिस ने कार्रवाई की। जिसमें चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। दलौदा पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर रिछा बच्चा रोड सोनगरी फंटा पर दबिश दी गइर्। यहां से सलीम पिता अब्दुल हमीद, मोईन कुरैशी पिता कादिर कुरैशी,मनोहरसिंह पिता चतुर्भूज सूर्यवंशी और शुभम पिता पर्वतसिंह निवासी सोनगरी, अर्जुन पिता पर्वतसिंह और याकुब पिता अकरम खां निवासी सोनगरी को पकड़ा है। इनसे तीन मोबाईल, एक बाइक, सट्टा अंक लिखी डायरियां और सट्टा पर्चियों के साथ नगदी भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।