मंदसौर। नीमच के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही कुकड़ेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात कुकड़ेश्वर-मनासा रोड स्थित कन्या शाला स्कूल के ठीक सामने तेज रफ्तार एक ट्रक ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए निकल गई। घटना में कुकड़ेश्वर की नई आबादी निवासी बाबु चाचा वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही ट्रक क्रमांक- आरजे.09.जीए.5554 को जब्त कर थाने पहुंचाया। बताया जा रहा है कि, घटना होते ही ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।