कार्य का विवरणः-पुलिस अधीक्षक मंदसौर की श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा वाहन चोरी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी निर्देश दिये गये थे। प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 25.08.2022 को कार्यवाही करते हुये आरोपी रवि पिता राजू जाट निवासी देव डूंगरी माताजी थाना वायडी नगर मंदसौर को रंगे हांथों चोरी की मोटर सायकिल सहित पकडा गया तथा पूछताछ के बाद आरोपी के निवास स्थान पर से 6 अन्य मोटर सायकिलें जप्त की गई है। आरोपी रवि जाट के द्वारा बताया गया कि मंदसौर शहर में अपने साथी 1-ईमरान निवासी अयोध्या बस्ती मंदसौर 2-विजयपाल निवासी तिसाईथाना नाहरगढ 3- समीर पिता अब्दुल सलाम मथारिया निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर के साथ मिलकर अलग अलग स्थानों पर से मोटर सायकिलें चोरी करते है। आरोपी रवि जाट के साथी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रकरण के संक्षिप्त विवरण अनुसारः- पुलिस थाना कोतवाली निरीक्षक अमित सोनी की टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी रवि पिता राजू जाट निवासी देव डूंगरी माताजी थाना वायडी नगर मंदसौर के कब्जे से कुल 7 मोटर सायकिलें चोरी की कुल कीमती ₹3 लाख 50,000 जप्त की गई है।
जिनका विवरण इस प्रकार है।
1-मोटर सायकिल सफेद रंग की टीवीएस अपाची
2-एक स्प्लेण्डर काले रंग की बिना नम्बर
3-सुपर स्प्लेण्डर एमपी 44 एमएन 6142 की दिनांक 20.05.2022 को जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर से चोरी जाने की रिपोर्ट फरियादी शेलेष पिता भेरूलाल सोनी 48 साल निवासी शहर किला रोड मंदसौर के द्वारा की गई थी जिस पर अपराध क्रमांक 329/2022 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
4-हीरो एचएफ डिलक्स एमपी 14 एमवाय 8827 की दिनांक 28.06.2022 को मनोहर वाटिका के सामने मंदसौर से चोरी जाने की रिपोर्ट फरियादी नासिर पिता नत्थेखाॅं मेव 45 साल निवासी नाहर सयद मंदसौर के द्वारा की गई थी जिस पर अपराध क्रमांक 430/2022 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
5-हीरो होण्डा पेशन प्रो एमपी 14 एमजे 7331 की दिनांक 13.08.2022 को गोरव स्टेशनरी गणपति चोक मंदसौर से चोरी जाने की रिपोर्ट फरियादी अशोक पितारमेश चन्द्र मित्तल 46 साल निवासी हनुमान नगर रामटेकरी मंदसौर के द्वारा की गई थी जिस पर अपराध क्रमांक 487/2022 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
6-बजाज केलीबर एमपी 14 एमडी 7004 की दिनांक 23.08.2022 को मुक्तिधाम परिसर के बाहर मंदसौर से चोरी जाने की रिपोर्ट फरियादी दीपक पितागोपाल व्यास26 साल निवासी राकोदा थाना भावगढ के द्वारा की गई थी जिस पर अपराध क्रमांक 505/2022 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
7-हीरोहोण्डा स्प्लेण्डर प्लस एमपी 14 एमबी 5123 की दिनांक 25.08.2022 को अन्नपुर्णा भोजनालय के पास रामटेकरी मंदसौर से चोरी जाने की रिपोर्ट फरियादी सुनील पिता लक्ष्मीनारायण सेन 35 साल निवासी स्नेहर नगर मंदसौर के द्वारा की गई थी जिस पर अपराध क्रमांक 329/2022 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपीः-
1-रवि पिता राजू जाट निवासी देव डूंगरी माताजी थाना वायडी नगर मंदसौर
फरार-
1-ईमरान निवासी अयोध्या बस्ती मंदसौर
2-विजयपाल निवासी तिसाईथाना नाहरगढ
3-समीर पिता अब्दुल सलाम मथारिया निवासी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर

पुलिस टीमः-निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक मनोज गर्ग, सउनि पी0सी0 चैहान, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव , प्रधान आरक्षक अर्जुनसिंह, आरक्षक मनीष शर्मा, आरक्षक जितेन्द्रटांक, आरक्षक भानु प्रतापं सिंह आरक्षक हरीश यादव तथा सायबर सेल के आरक्षक मनीष बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.