
क्या गुणगान करूँ इन तपस्वी आत्माओं का तप की राह पर चलने वाले तपस्वीयो का हार्दिक अभिनंदन है सकल श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओली जी का भव्य आयोजन जैन पंचायती नोहरा पिपली बाजार पर गतिमान है श्रीमती धापूबाई जेठमल रुनवाल की पुण्य स्मृति एवं श्रीमती मीनादेवी रूनवाल के वर्षी तप तपस्या निमित्त रुनवाल परिवार द्वारा नवपद ओली के तृतीय दिवस 167 भव्य आत्माओं ने तप आराधना की प्रश्न मंच का संचालन सुभाष टुकड़ियां ने किया आज के विजेता श्रीमती वर्षा रूनवाल ,श्रीमती जसुमति दख , श्रीमती मधु राका श्रीमती अलका मेहता का बहूमान लुक्कड़, श्री मिट्ठूलाल ओस्तवाल, श्री मानमल मेहता उमेश मांडोत ने किया आज की प्रभावना कुशल महिला मंडल जावरा एवं श्रीमती रोशनबाई जीतमल जी लुकड़ परिवार की ओर से वितरित की गई आज के सेवा कार्य को कुशल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संगीता डोसी ,सचिव श्रीमती प्रीति दासोत एवं राजेंद्र जैन महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मधु लुक्कड, सचिव सविता ओस्तवाल ने अपने साथियों के साथ सेवा का यह पावन कार्य संपन्न किया आप की उत्कृष्ट सेवा का बहूमान रुनवाल परिवार ने किया इस अवसर पर पेडी ट्रस्ट अध्यक्ष सुजानमल दसेडा , सर्राफ प्रकाश कांठेड़,यश जैन, अशोक गोलेछा, निलेश दसेडा, राजेश संघवी, श्रेणिक चौहान, अनिल ओस्तवाल ,विमल चपरोद, विनीत संघवी , ऋषभ पटवा, विमल मेहता, शशांक मेहता महेंद्र गंगवाल ,श्रीमती प्रमिला चपरोद, श्रीमती संगीता धारीवाल कार्यक्रम का संचालन सुभाष टुकड़िया एवं आभार ओली जी संयोजक अशोक झामर ने