
नाहरगढ—नाहरगढ़ थाना अंतर्गत गांव ढाणी में सगस बाउजी के रास्ते डूब क्षेत्र में एक लाश तैरती हुई दिखी जिसकी सुचना नाहरगढ़ थाने पर दी गई सुचना के पश्चात नाहरगढ़ थाना प्रभारी टिम के साथ मोके पर पहुँचे और लाश को निकाला गया लाश की शिनाख्त नही हुई हे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया जिसका पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा।
इनका कहना:-
थाना प्रभारी नाहरगढ़ गिरीश जेजुलकर – शव की शिनाख्त नही होने से पुलिस कण्ट्रोल रूम पर सुचना दे दी गई हे पोस्टमार्टम के लिए शव को नाहरगढ़ अस्पताल ले जा रहे हे जिसका पोस्टमार्टम सुबह किया जाएगा।