
स्टॉपर लगाकर किया रास्ता बंद
मंदसौर। बारिश के बाद कई जगहों पर सडक़े और पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। कुछ जगहों पर तो रास्ता ही बंद हो चुका है। ऐसी ही एक जगह डोडिया मीणा स्थित शिवना पुलिया है। बारिश के बाद डोडिया मीणा स्थित शिवना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद पुलिस ने स्टॉपर लगाकर रास्ता बंद किया है।