
मंदसौर। नई आबादी पुलिस ने डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। एक अन्य की पुलिस को तलाश है। नई आबादी पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर रतलाम मदंसौर रोड स्थित सर्किट हाउस के सामने दबिश दी गई। यहां मौजूद युनूस पिता काले खां निवासी बसई की तलाशी ली गई। जिसमें उसके पास 426 किलो 400 ग्राम डोडाचूरा मिला। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इस मामले में अजय निवासी रामपुरा का नाम भी सामने आया है। जिसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इसकी तलाश की जा रही है। वहीं युनूस से पूछताछ जारी है।