
रात के अंधेरे में बदमाशों की वारदात
मंदसौर। चिकित्सक एवं पीडीसी के को-ऑनर डॉ अभिनव के किटयानी स्थित निवास के बाहर खड़े चार पहिया वाहन में अज्ञात अपराधिक तत्वों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई। बीती रात्रि में हुई इस घटना की शिकायत डॉ अभिनव ने कोतवाली पुलिस में की है।डॉ अभिनव ने बताया कि उनका द्ब20 कार घर के बाहर नियत स्थान पर रखी गयी थी।अज्ञात बदमाश ने गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने की नियत से एक बड़े पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और पत्थर गाड़ी में फेंक गए और अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचाया।इसके बादबदमाश मौके से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने मामले में शिकायत को जांच में लिया है।