मंदसौर। शहर किला क्षेत्र में बड़ी होली ईलाका इस समय असामाजिक तत्वों के हवाले हैं। पूर्व में कोर्ट परिसर में कई बार वाहनों में तोडफ़ोड़ की वारदात सामने आई। इस बार एक बाइक में आग लगा दी गई। वार्ड क्रमंाक 26 में प्रतापगढ़ से एक व्यक्ति बड़ी होली स्थित अपनी रिश्तेदार क यहं शादी में आया था। रात में किसी ने बाइक में आग लगा दी। जिससे बाइक पूरी तरह से जल गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि पास में स्थित मकान की दीवारें काली पड़ गई। लोगों ने तीन बार 100 डायल को कॉल किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।