
प्रतियोगिता प्रायोजक सीए आंचल अरविन्द मिण्डा ने बताया कि इस कॉम्पीटिशन में गरबा नृत्य के विभिन्न राउण्ड आयोजित किये गये। जिसमें से निर्णायक डॉ. रमिला जैन थे। प्रथम अश्विनी शर्मा, द्वितीय पल्लवी त्रिपाठी एवं तृतीय शानु दक रहे। विजेताओं को चांदी के सिक्के पुरस्कार में दिये गये। तथा नीलू पाटनी, डॉली बाकलीवाल, प्रज्ञा दोशी, निकिता दोशी, मोनिका जैन, निकिता कियावत, संगीता खाबिया, रश्मि जैन, एंजल जैन, हिमांशी जोशी, पारुल त्रिपाठी सहित 11 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रारंभ में भगवान महावीर के चित्र पर जेएसजी गोल्ड मेन के संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातड़िया, झोन कॉर्डिनेटर अभय चोरड़िया, शैलेन्द्र मिण्डा, विमल जैन, अनिल अग्रवाल, राजेश भटेवरा, सी.के. जैन, मुकेश गांधी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संगिनी गोल्ड संस्थापक अध्यक्ष राखी गांधी, अध्यक्ष रंजना जैन, कोषाध्यक्ष श्वेता जैन, सहसचिव ज्योति मेहता, कीर्ति मिण्डा, चित्रा मिण्डा, रेणुका जैन सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थित थी।