
मंदसौर। भानपुरा पुलिस ने जुआ ख्ेालते हुए दस जुआरियों को पकड़ा है। भानपुरा पुलिस ने बताय ाकि सूचना लिमने पर संग्राम घाटा जंगल में दबिश दी गई। यहां से नारायण पिता भैरुलाल, बाबूलाल पिता नारायण निवासी दुधाखेडी, अनवर पिता शब्बीर हुसेन निवासी भानपुरा, बद्री पिता देवीलाल निवासी भानपुरा, शानू पिता भूरे खां निवासी पिपल्या, भगवानलाल पिता गंंगाराम निवासी मेलखेडा, पंकज पिता शांतीलाल निवासी साठखेडा, तवरेज पिता बशीर अंसारी निवासी भानपुरा, भरु मंसूरी निवासी भानपुरा और प्रेम मीणा निवासी दुधाखेडी को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के पास से ८१०० रुपए नकदी और ताशपत्ती जब्त की गई है।