
मंदसौर। पुलिस ने जुआ खेलते हुए एक दर्जन से ज्यादा को गिरफ्तार किया है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर कर्मचारी कॉलोनी स्थित खाली प्लाट पर दबिश दी गई। जहां से जुआ खेलते हुए अय्यूब पिता युसूफ निवासी खानपुरा, सुरेश पिता मोहनलाल निवासी कालाखेत, कालू पिता रामलाल निवासी बोहराखेडी, मोहम्मद हुसैन पिता मोहम्मद उमर शाह निवासी इंदिरा कॉलोनी, साबिर पिता शकुर मंसूरी निवासी इंदिरा कॉलोनी, ओमप्रकाश पिता शंभुलाल निवासी इंदिरा कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से ताशपत्ती और ६४२० रुपए जब्त किए गए है।