मंदसौर। पुलिस ने जुआ खेलते हुए आरोपियों को पकड़ा है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि फिदा पिता अनवर और भूरिया पिता हाफिज निवासी इंदिरा कॉलोनी को जुआ खेलते हुए इंदिरा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ताशपत्ती और 320 रुपए नगदी जब्त की गई है। इसी तरह से इंदिरा कॉलोनी स्लेट पेंसिल कॉम्प्लेक्स के पास से अकबर पिता शेर खां और शेरु पिता मोबिन खां निवासी इंदिरा कॉलोनी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से ताशपत्ती के साथ ही 150 रुपए जब्त किए गए है। मुल्तानपुरा से पुलिस ने अशफाक पिता गौस मोहम्मद और अंसार पिता हकीम सुन्नी निवासी मुल्तानपुरा को ताशपत्ती खेलते हुए पकड़ा है। इनसे 320 रुपए और ताशपत्ती जब्त की गई है।