मंदसौर। इस साल की बात करें तो सबसे ज्यादा बिजली की मांग दिसबंर में रही। मालवा निमाड़ में सबसे ज्यादा डिमांड साल के इस जाते हुए महिने में रही। मंदसौर सहित पूरे कंपनी क्षेत्र में 24 घंटे में बिजली की मांग दस करोड़ यूनिट दर्ज की है, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है। बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खेतों में अभी सिंचाई जारी रहेगी। इससे यह डिमांड आगे भी बनी रह सकती है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार रबी सीजन के कारण डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

24 घंटे में कहां कितनी मांग
रतलाम 71 लाख
मंदसौर 60 लाख
नीमच 50 करोड़
धार 1.35 करोड़
खरगोन 98 लाख
देवास 92 लाख
उज्जैन 1.16 करोड़
इंदौर 1.42 करोड़
पंपों की दस घंटे होने वाली खपत
3 एचपी मोटर 23 यूनिट
5 एचपी मोटर 38 यूनिट
10 एचपी 75 यूनिट