मंदसौर। जिले में आम आदमी पार्टी ने शहीद-ए-आजम भगतसिंह जी की जन्मतिथि के अवसर पर जिला सिविल हॉस्पिटल मंदसौर पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया। जिसमें भगतसिंह जी की याद में ब्लड डोनेट किया गया। इससे पूर्व जिला कार्यालय पर शहीद-ए-आज़म भगतसिंह जी की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सभी आप साथी ने ब्लड बैंक सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किया, जिसमें 21 यूनिट ब्लड दान किया गया। आम आदमी पार्टी ने अमर शहीद भगतसिंह जी की प्रतिमा मंदसौर नगर में लगवाने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि मंदसौर नगर में कहीं पर भी अमर शहीद भगतसिंह जी की मूर्ति स्थापित नहीं की गई है जबकि अन्य राजनेताओं व क्रांतिकारियों की मूर्तियां लगाई गई है, आम आदमी पार्टी ने यह भी आग्रह किया कि महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास विकसित किए जा रहे अभिव्यक्ति स्थल पर या अन्य उपयुक्त चौराहे पर अमर शहीद भगतसिंह जी की मूर्ति लगाई जाए।
समस्त आयोजन जिला अध्यक्ष गंगाराम जी पाटीदार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कि जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, जिला संगठन सचिव विकास सोलंकी, यूथविंग जिला अध्यक्ष अरुण परमार, उपाध्यक्ष बबलू परमार, जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश व्यास, जिला महासचिव विकास अग्रवाल, मंदसौर विधानसभा प्रभारी यशवंत धाकड़, जिला अ.जा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र नायक, ग्रामीण महिला विंग अध्यक्ष संपतबाई धाकड़, नंदलाल बोहराखेड़ी अध्यक्ष बावरी पंचायत, युवा नेता संजय भैंसावल, कन्हैयालाल पाटीदार, बद्रीलाल कीर, मयंक परमार, आयुष शर्मा, सुरेश राठोर, रामविलास धाकड़, भारत आर्य, गुलाबसिंह परिहार व समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.