मंदसौर। जिला प्रेस क्लब मन्दसौर जिला प्रेस क्लब के तत्वावधान में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सौभाग्यमल जैन करुण और शांतिलाल जैन का शाल और पुष्पमाला पहना कर श्री फल व प्रशस्ति पत्र भेंटकर जिला प्रेस क्लब की ओर से सम्मान किया गया।
प्रेस से मिलिये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस चेयरमेन प्रितेश चावला ने कहा कि हर जरुरतमंद की सेवा के लिए रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा तत्पर है। दो साल कोविड में रेडक्रॉस संस्था में कोई भी चुना हुआ प्रतिनिधि नहीं था। लेकिन सोसायटी के सदस्यों ने जरुरतमंदों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास किए। उन्होंने बताया कि मेरे पिछले कार्यकाल में नौ से दस प्रकल्प चालू थे। वात्सल्यधाम मतलब वृद्धाश्रम रेडक्रॉस संचालित कर रही है। जिसमें श्रद्धा आहार जैसी योजना भी शुरु की गई है। किसी के भी जन्मदिन या किसी शुभदिन पर कोई सहयोग करना चाहता है तो पांच हजार की एफडी कराई जाती है। उससे भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएँ की जाती है। रेडक्रॉस के फिजियोथेरेपी सेंटर पर अत्याधुनिक मशीनों से एपीएल कार्डधारियों को पचास रुपए और बीपीएल या वृद्धजनों को चालीस रुपए में सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रीतेश चावला, व जिला प्रेस क्लब व मीडिया परिवार के सर्वश्री संजय पोरवाल, राहुल सोनी,प्रकाश सिसोदिया, हेमन्त शर्मा व डॉ. प्रीतिपाल सिंह राणा का जिला प्रेस क्लब की ओर से
रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी में निर्वाचित होने पर शाल व पुष्पहार पहना कर स्वागत किया गया। आरम्भ में मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। स्वागत भाषण जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने दिया ,संचालन सचिव पुष्पराज सिंह राणा ने किया आभार उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा ने माना।
प्रेस से मिलिये स्वागत व सम्मान समारोह के बाद मीडिया के सभी साथियों ने हास-परिहास के बीच एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली के गीत व हास्य की चुटकियों के साथ होली मिलन किया व स्नेह भोज किया।
समारोह में जिला प्रेस क्लब व मीडिया परिवार के वरिष्ठ व युवा साथी गण संरक्षक नरेन्द्र अग्रवाल,उपाध्यक्ष ईश्वर रामचंदानी वरिष्ठ महावीर अग्रवाल ,अशोक झलोया विक्रम विद्यार्थी, डा. घनश्याम बटवाल, बलवंत फांफ़रिया, पं.अशोक त्रिपाठी, ओम प्रकाश सोनी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर ,आलोक शर्मा अनिल जैन,आशुतोष नवाल, नरेंद्र धनोतिया,मनीष पुरोहित गायत्री प्रसाद शर्मा,लोकेश पालीवाल,संजय वर्मा, , राव प्रीतेश सिंह, रमेश भाटी, आदि उपस्थित थे