जिला गुर्जर समाज ने नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर का सम्मान किया, भादवी छट
पर्व पर कालाखेत देवनारायण स्थल पर महाआरती का आयोजन हुआ
मंदसौर। कालाखेत स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में कल जिला गुर्जर
समाज मंदसौर केे द्वारा भादवी घर पर्व के उपलक्ष्य में भगवान देवनारायण
की महाआरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन मंे बडी संख्या में गुर्जर समाज
के धर्मालुजन शामिल हुये और उन्होने भगवान देवनारायण जी की महाआरती का
धर्मलाभ लिया। महाआरती के उपरांत जिला गुर्जर समाज ने नपाध्यक्ष पद पर
चुनाव जितने पर श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जरका सम्मान किया। इस अवसर
पर जिला गुर्जर समाज अध्यक्ष श्री मोहनसिंह चौहान एडव्होकेट भाजपा किसान
मोर्चा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने सम्बोधित किया। इस
अवसर पर समाज  के वरिष्टजन कैलाश गुर्जर एडव्होकेट, नारायण गुर्जर, गोपाल
गुर्जर, देवीचंद्र गुर्जर, पूर्व पार्षद विजय गुर्जर, जगतराम गुर्जर,
नारायण चौहान, जगदीश गुर्जर, शिवनारायण गुर्जर, कैलाश गुर्जर, दशरथ
चौहान, दिनेश चौहान, रामचंद्र गुर्जर, मनोहर गुर्जर सहित गुर्जर समाज के
वरिष्ठजन एवं माता बहनो ने भी सहभागिता की।कार्यक्रम में समाज के युवाओं
व माता बहनो की टोली के द्वारा श्रीमती रमादेवी गुर्जर बंशीलाल गुर्जर का
शाल श्रीफल भेटकर व माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.