
नीमच। नीमच जिले के लिये प्रदेश काँग्रेस, भोपाल द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी , वरिð कांग्रेस नेता मुजीब कुरैशी दिनांक 21 अगस्त रविवार को नीमच आयेंगे। जिला काँग्रेस अध्यक्ष अजीत काँठेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को मुजीब कुरैशी दोपहर 12.30 बजे गांधी भवन में जिले के सभी कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष,प्रदेश काँगे्रस में नीमच जिले के पदाधिकारीगण, जिला काँग्रेस / ब्लॉक काँग्रेस/ युवक काँग्रेस/ भाराछासं./महिला काँग्रेस/सेवादल सहित सभी प्रकोð के पदाधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहेंगे। जिला काँग्रेस अध्यक्ष ने सभी संगठन/प्रकोð प्रमुख से कहा कि वे अपने पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित करे। इस अवसर पर तीनों विधानसभा प्रत्याशी 2018 को भी आमंत्रित किया गया है।