
जावरा (नि. प्र.) भारत की राजनीति में अटल जी ने सुचिता और सहजता के साथ जिस प्रकार से जनसेवा को सार्थक किया हे वह आज के समय में हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरक हे,अपनी स्पष्ट वाणी और वाकपटुता के कारण स्व.अटल जी ने भारतीय राजनीति में जो आयाम स्थापित किए उसी के कारण से वे अपने विरोधियों में भी लोकप्रिय रहे,कवि हृदय श्री अटल जी सदन ओर जनसभाओं के माध्यम से बड़ी से बड़ी बात को भी सरल शब्दों के माध्यम से कह दिया करते थे जिसके कारण वे जनता के बीच पार्टी की आवाज गए,उनके द्वारा पार्टी और कार्यकर्ताओं को दी गई दिशा के कारण ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी है
इसके पूर्व से.,अटल जी के चित्र पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर अटल जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री पवन सोनी ने भी अटल जी के युग की जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए अटल जी को शब्दो के माध्यम से श्रद्धांजली अर्पित की,इस दौरान भाजपा नेता श्री प्रदीप तिवारी,सोनू यादव,जितेंद्र श्रीवास्तव,पार्षद रजत सोनी,बाबूलाल मईड़ा,चंद्रप्रकाश सोलंकी,राजेश गौड़,भगवतीलाल सोठा,गौरव गौड़,चिंतन शर्मा,जयेश शर्मा,मयूर जेठवा,सतीश यादव,शाहरुख , समी पठान,लालचंद साधवानी,अनिल त्रिवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थ