मन्दसौर। जय हो ब्लड डोनेशन टीम व भगत सिंह हिंद फौज फाउंडेशन के तत्वावधान में 4 जरूरतमंद मरीजों को संस्था सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया।
जय हो ब्लड डोनेशन टीम के संस्थापक श्री सुनील सूर्यवंशी द्वारा बताया गया है की जय हो ब्लड डोनेशन टीम हमेशा से ही गरीब जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर रहती है। आज जय हो ब्लड डोनेशन के माध्यम से 4 मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध करवाया गया है। जिसमें संस्था के प्रदेश रक्त प्रबंधक दिलीप चरेड के माध्यम से पंकज पाटीदार ने भी रक्तदान किया, साथ ही भगत सिंह हिन्द फौज के संस्थापक व टीम जयहो ब्लड डोनेशन के प्रदेश प्रभारी राहुल वर्मा के माध्यम से अर्जुन मंदसौर ने अपना एबी पॉजिटिव रक्तदान किया। दो अन्य गरीब मरीजों को 2 यूनिट रक्तदान उपलब्ध कराया गया। रक्तदान में भारत धनगर, सचिन पंवार, पायल राव, आशीष सोलंकी, संजय डांगी, विशाल डांगी, राकेश चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे। 
सुनील सूर्यवंशी

Leave a Reply

Your email address will not be published.