
रक्तदान दिवस पर ग्राम पंचायत विशनिया एवं जय हो ब्लड डोनेशन टीम के सयुंक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत भवन विशनिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय से आई टीम के द्वारा 29 यूनिट ब्लड डोनेट प्राप्त किया ।इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री जितेंद्रसिंहजी चौहान ,जनपद सदस्य श्री महेन्द्रसिंहजी गौड़ सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेंद्रसिंहजी डांगी पीसीओ मंगलेश्वर द्विवेदी सहायक सचिव अखिलेश मेहता जय हो ब्लड टीम के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पंवार जिला अध्यक्ष ईश्वर जी सेदरा नीलेश सेन विनोद जी विश्वकर्मा रामपालसिंह श्रवणसिंह आदि उपस्थित थे।