
नीमच (मल्हारगढ़) : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान के सबझोन के अन्तर्गत मल्हारगढ़ केन्द्र द्वारा नवनिर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों के अलावा नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों का स्नेह मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी संस्थान की सबझोन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने की जिन्होंने अपने सम्बोधन में सभी से अपने दलगत मतभेद व स्वार्थ त्याग कर नगर का चहुंमुखी विकास करने का लक्ष्य दिया । सविता दीदी ने तनाव मुक्ति के लिए शक्तिशाली सकारात्मक विचारों की कॉमेन्ट्री देकर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया । इस मेडिटेशन का अद्भुत प्रभाव यह देखा गया कि सभी उपस्थित जन पूरी तल्लीनता से सुख शांति एवं आनन्द की गहराईयों मे खो गए । संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र जैन ने सभी को आत्मज्ञान व मेडिटेशन के विधि विधान से अवगत करवाया । कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी कछावा, उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, बी.के.सविता दीदी, बी.के.सुरेन्द्र जैन, ओमप्रकाश बटवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश दीक्षित, पूर्व अध्यक्षा सन्नो बी आदि ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किये । कार्यक्रम को नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा तीन पूर्व नगर अध्यक्षो ने भी अपने विचार प्रकट किये । कार्यक्रम के अन्त में सभी को बी.के.सविता दीदी ने तिलक व ईश्वरीय रक्षा सूत्र प्रदान किया । बी.के.सुरेन्द्र भाई ने गुलदस्ते भेंट कर सभी को सम्मानित किया । ब्रह्माकुमारी मल्हारगढ़ शाखा की प्रभारी लता दीदी ने सभी को प्रसाद के पैकेट वितरित किये तथा कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के. ज्योति बहन ने किया ।