नाहरगढ -मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड मंदसौर दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के उद्घाटन सत्र में डॉ क्षितिज  पुरोहित के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ।  प्रथम सत्र में डॉ पुरोहित जी के द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां किस तरह से अपने प्रस्फुटन क्षेत्र में काम करें इस विषय पर अपने विचार रखें । द्वितीय सत्र में अर्चना रामावत के द्वारा परिषद में संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम के बारे में प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव को प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर मंचासीन अतिथि डॉ क्षितिज  पुरोहित का स्वागत रूपदेव सिंह सिसोदिया परामर्शदाता के द्वारा किया गया इस अवसर पर परामर्शदाता संदीप शर्मा , रघुवीर सिंह राठौर, सृष्टि शर्मा ,नीतू खरे ,नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी ,लाला भाई अजमेरी ,जन अभियान परिषद की सहभागिता रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.