मंदसौर । जनकू पूरा स्थित शीतला माता मंदिर से जुड़ी कई केवदंतीय हैं जैसे ये मंदिर रामायण काल मे बना था और इसे ग्वालियर स्टेट के शासन द्वारा मंदिर का रूप दिया गया ।
कई श्रद्धालुओं की मनोकामना ये मंदिर सदियों से पूरी करते आरहा हैं । न ही केवल शितला सप्तमी पर हर मांगलिक कार्य के दौरान इस मंदिर में पूजा होती है
ये छोटा सा शीतला माता मंदिर हजारों का आस्था केंद्र है ।
ध्यान देना वाली बात ये है की सरकार को ऐसे मंदिरों का सरक्षण , करना चाहिए और इसे विरासत के रूप में संजो कर रखना चाहिए।