मन्दसौर। जनकल्याण गौरक्षा समिति मध्यप्रदेश द्वारा सावन के अंतिम सोमवार को मंदसौर नगर में निकली राजाधिराज श्री पशुपतिनाथ की शाही सवारी का खानपुरा पुलिया के समीप भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भोलेनाथ श्री पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा का 11 महिलाओं ने आरती की तथा भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति द्वारा शाही सवारी में शामिल भक्तों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष कपिल माली, संगठन सलाहकार दिलीप भावसार, राजेश राठौर, गोपाल बैरागी, रोहित देवड़ा, बंटू नामदेव, कृष्णा सिंह, गौरव बैरागी, अनुदीप माली, राजेन्द्र शुक्ला, मिलिन्द प्रताप, सचिन माली, पियुष माली, दीपक भावसार, अनुदीप माली, शोकिन नलवाया, महिला कार्यकर्ता प्रिया माली, भावना लोहार आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.