मेघालय राज्य में ऐसी वनस्पतियां उपलब्ध हैं जो मच्छरों के लिए काल साबित होती है लालाजी ब्रदर्स ने इन्ही जड़ीबूटियों से मच्छर नाशक अगरबत्ती बनाई है जो अब मन्दसौर सहित सभी जिलों में धूम मचा रही है

साथ ही विशेष रूप से भीलवाड़ा और उसके आसपास यह अगरबत्ती धूम मचा रही है

लालाजी ब्रदर्स का नो एंट्री मच्छर पैकेट भीलवाड़ा में भी 

भीलवाड़ा अमरावती विदर्भ के लालाजी ब्रदर्स द्वारा पूर्वी भारत के मेघालय राज्य में उपलब्ध वनस्पतियों से निर्मित किया गया नो एंट्री मच्छर पैकेट अब भीलवाड़ा व मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी उपलब्ध होगा यह पैकेट मच्छरों को भगाने में प्रभावित साबित हो रहा है केवल ₹30 के मूल्य का यह पैकेट घर में कहीं भी लगाया जा सकता है इस पैकेट की वनस्पति की सुगंध से सारे मच्छर भाग जाते हैं अमरावती से आए कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पैकेट जयपुर अजमेर उदयपुर चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ जिले के लोगों को पसंद आ रहा है यह पैकेट 20 दिन तक काम करता है इसका कोई साइड इफेक्ट नुकसान भी नहीं है कोई भी व्यापारी सेवानिवृत्त एवं महिलाएं इस पैकेट की एजेंसी लेकर बिजनेस कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.