
छटी जिला कराते प्रतियोगिता संपन्न, विभिन्न विधालयो के प्रतिभागी खिलाडियो ने की सहभागीता
प्रथम दलौदा पब्लिक स्कूल, द्वितीय वेदांत विधालय एवं सीतामऊ पब्लिक स्कूल रहा तृतीय
मंदसौर। मिर्क्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन एवं जिला कराते एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरिय कराते प्रतियोगिता का समापन संजय गांधी उघान परिसर में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान मंदसौर जिले के विभिन्न विधालयो के प्रतिभागी बच्चो ने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुये अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। सायंकाल आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नाबार्ड डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व दलौदा सरपंच श्री विपिन जैन, सिंधी समाज के वरिष्ठ श्री दृष्टानंद नेनवानी, समाजसेवी श्री कारूलाल सोनी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉं हिमांशु यजुर्वेदी, पार्षद आशीष गौड, सिधी समाज के वरिष्ठगण श्री वासुदेव सेवानी, श्री गिरीश भगवानी, गुरूनानक स्पोर्ट्स संचालक श्री गुरदीपसिंह छाबडा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भानुप्रतासिंह सिसोदिया, मिडीया प्रभारी श्री सुरेश भाटी, व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी, प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील भी मंचासीन थे। प्रतियोगिता में लगभग ढाई सौ के करिब प्रतिभागी खिलाडियो ने सहभागीता की जिसमें प्रथम दलौदा पब्लिक स्कूल, द्वितीय वेदांत विधालय एवं सीतामऊ पब्लिक स्कूल रहा तृतीय रहा।