मंदसौर । मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के चन्दवासा में 15 दिसम्बर 2021 को रामप्रसाद पिता पन्नालाल शर्मा के यहां से चोरों ने सोने का टड्डा,सोने के कान के झुमके,पायजेब व नगदी पाच हजार नगदी चोरी कर ले गए थे जिसे पुलिस ने बरामद कर न्यायालय के आदेश के बाद फरियादी को मश्रुका व नगदी सोपी गई।मल्हारगढ़ टीआई राजेन्द्र कुमार पंवार ने बताया कि चन्दवासा चोरी के आरोपी को एक गिरोह में पकड़ाए थे जिसमे से चन्दवासा में आरोपी शेरू उर्फ भय्यू लाला पिता मुबारक सहक फकीर उम्र 19 निवासी जावरा,आमीन पिता आलम पठान निवासी भावगढ़ हाल मुकाम संजीत,राजा पिता रईस शाह उम्र 20 निवासी जावरा ने चोरी करना कबूला था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई मश्रुका व नगदी जब्त की थी ।जिसके बाद नारायणगढ न्यायालय के आदेश के मल्हारगढ़ पुलिस ने फरियादी को जब्त मश्रुका आभूषण व नगदी सोपि।जिसके बाद फरियादी के चेहरे पर मुस्कान दिखी चोरी हुआ सामान उसे मिल गया उसने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।