
चित्तौड़गढ़, राजस्थान: मंदसौर जिले के एक युवक और युवती ने चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाना क्षेत्र में आत्महत्या कर ली। दोनों के शव सेगवा गांव में एक पेड़ से लटके मिले। प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक की पहचान आधार कार्ड से हुई।
क्या है पूरा मामला?
मंदसौर जिले के कमालपुरा निवासी कमलेश माली और पायल भील (23), पत्नी दीपक भील के शव सेगवा गांव में मुख्य सड़क से 50 मीटर अंदर एक पेड़ पर फंदे से लटके मिले। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या की।
कैसे हुई पहचान?
घटना की सूचना मिलते ही मंडफिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंडफिया हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भेज दिया। युवक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ, जिसके आधार पर कमलेश की पहचान हुई।
परिजनों को नहीं थी जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया कि कमलेश अविवाहित था, जबकि पायल शादीशुदा थी।
- परिजनों को लगा था कि पायल अपने ससुराल गई है, जबकि ससुरालवालों को लगा था कि वह मायके में है।
- युवक की जेब से कृष्णा होटल की एक पर्ची मिली, जिसमें 500 रुपये एडवांस देने का जिक्र था, जिससे पता चला कि दोनों सांवलियाजी दर्शन के बाद होटल में रुके थे।
- पुलिस के मुताबिक, जब कमलेश के परिजनों ने सोशल मीडिया पर फांसी के फोटो देखे, तो युवती के परिवार ने संपर्क किया।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। दोनों परिवार एक-दूसरे को नहीं जानते थे, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।