मंदसौर गांधी चौराहे पर आज चार महिलाएं पर्स लेकर भागी , बताया जा रहा है की ऑटो चालक भी उनके साथ था । जिसमे से एक महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और ऑटो चालक से पूछ ताश जारी है।
महिला को पकड़ कर आम जन द्वारा खरी खोटी सुनाई
पुलिस की करवाही जारी है।
सावन माह में मंदसौर पशुपति नाथ में भीड़ ऐसी चोर गैंग का सॉफ्ट टारगेट रहती है।
सावधानी से ये बदमाश घटना को अंजाम देने से रुक जाते है