
मंदसौर। पुलस ने चाकू और तलवार के साथ आरोपियों को पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आकाश पिता नानावटी निवासी बालागंज को एक चाकू के साथ बरगुंडा गली से गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक चाकू के साथ राकोदा से भावगढ पुलिस ने लालसिंह पिता कंवरलाल बावरी निवासी राकोदा को पकड़ा है। पिपलियामंडी पुलिस ने बताया कि विनोद पिता राधेश्याम निवासी उगरान को एक तलवार के साथ कनघट्टी से पकड़ा है।