मंदसौर। मल्हारढ से झार्डा पीएम सडक योजना में हो रहे घटिया निर्माण के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हो गए। उन्होंने यहां काम रुकवाया और अधिकारियों को बुलाने की मांग की। ग्राम लसुडिया कदमाला में योजना अंतर्गत नाला निर्माण का काम किया जा रहा था। काम के लिए लगाई जा रही सीमेंट की गुणवत्ता को वहां पड़े सीमेंट के कट्टे सहज रूप से बयां कर रहे थे। अन्य मटेरियल भी गुणवत्ताविहिन उपयोग किया जा रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और एकजुट होकर काम रुकवाया। इसके साथ ही अधिकारियों को बुलाने की मंग की।