ग्राम कचनारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नगर में आकर्षक झांकियां निकाली गई ।(latest news in hindi danik patallok mandsaur)
ग्राम कचनारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नगर में आकर्षक झांकियां निकाली गई । विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात गणेश जी की मूर्तियों को झांकियों व बग्गियों में विराजमान करवा कर नगर भ्रमण करवाया गया । पीपल चौक के गणेश जी बग्गी में ,रावले में विराजमान गणेश जी झांकी में व राधा कृष्ण मंदिर के गणेश जी बग्गी में विराजमान होकर नगर भगवान पर निकले । नगर भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण , हनुमान जी व महादेव की झांकियां भी सम्मिलित हुई । झांकियो का जगह जगह पुष्पवर्षा व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया किया । ढोल धमाकों व डीजे की धुन पर ग्रामीण खूब थिरके । नगर भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्रीय रही । झांकियां नगर के प्रमुख मार्गो सदर बाजार ,पाटीदार मोहल्ला , बागरी मोहल्ला, नई आबादी, बस स्टैंड होते हुए पुनः अपने नियत स्थानों पर पहुंची ।