ग्राम कचनारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नगर में आकर्षक झांकियां निकाली गई । विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात गणेश जी की मूर्तियों को झांकियों व बग्गियों में विराजमान करवा कर नगर भ्रमण करवाया गया । पीपल चौक के गणेश जी बग्गी में ,रावले में विराजमान गणेश जी झांकी में व राधा कृष्ण मंदिर के गणेश जी बग्गी में विराजमान होकर नगर भगवान पर निकले । नगर भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण , हनुमान जी व महादेव की झांकियां भी सम्मिलित हुई । झांकियो का जगह जगह पुष्पवर्षा व आतिशबाजी के साथ स्वागत किया किया । ढोल धमाकों व डीजे की धुन पर ग्रामीण खूब थिरके । नगर भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्रीय रही । झांकियां नगर के प्रमुख मार्गो सदर बाजार ,पाटीदार मोहल्ला , बागरी मोहल्ला, नई आबादी, बस स्टैंड होते हुए पुनः अपने नियत स्थानों पर पहुंची ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.