
मंदसौर। बदमाशों ने मल्हारगढ स्थित अनाज के गोदाम में चोरी की वारदात की। मल्हारगढ पुलिस ने बताया कि विमल पिता कांतीलाल गोयल निवासी मल्हारगढ के कैलाश मार्ग मल्हारगढ स्थित गोदाम में चोरी की वारदात हुई। यहां चोर गोदाम का शटर तोडकर अंदर घुसे। यहां से चोर पचास पचास किलो के दस मसूर के कट्टे चोरी कर ले गए। कुल पचास हजार की चोरी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।