मंदसौर। गैस सिलेंडरों की जांच करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और नपा की टीम होटलों पर पहुंची। कृषि उपज मंडी से लेकरनई आबादी तक होटलों पर जांच पड़ताल की गई। इसमें स्काय हेवन होटल, गुप्ता रेस्टोरेंट सहित अन्य होटलें शामिल है। इसमें कुछ जगहों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग होते हुए भी मिला। जिस पर कार्रवाई करते हुए गैस सिलेंडरों को जब्त किया गया है।