
नीमच,28 जुलाई। आज आम आदमी पार्टी ने गुजरात में हुई जहरीली शराब कांड के विरोध में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना देकर कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार विवेक गुप्ता को महामहिम राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के पूर्व आप साथियो ने नारेबाजी कर गुजरात की भाजपा सरकार को बर्खास्त करो बर्खास्त करो,जिम्मेदार अधिकारियो को बर्खास्त करो बर्खास्त करो ,दोषी अधिकारियो पर हत्या का मामला दर्ज करो दर्ज करो ; से कलेक्टर परिसर को गुंजायमान कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी में बताया की हमने ज्ञापन में उल्लेख किया है की , गुजरात में जंहा पर पूर्णतः शराब बंदी है ,वहां पर जहरीली शराब पीने से लगभग 55 लोगो की मृत्यु हो गई है तथा 150 से अधिक व्यक्ति जहरीली शराब से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती है, जो की जीवन एवं मृत्यु से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे है जिसकी समस्त जिम्मेदारी वहां के प्रशासन एवं प्रदेश सरकार की है , क्योंकि गुजरात में शराब बंदी होने के बाद भी उच्च राजनैतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण के चलते शराब माफिया प्रदेश सरकार के ऊपर हावी है , जिससे वहां पर शराब बंदी के बाद भी शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिसका यह कांड ज्वलंत प्रमाण है।
यह सर्वविदित है की गुजरात प्रदेश से हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्रजी मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आते है जो की गुजरात प्रदेश के मूल निवासी है और उन्ही के प्रदेश में इस प्रकार की घटना होना शर्मनाक होने के साथ ही चिंतनीय भी है।
ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग की है की गुजरात प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रदेश सरकार असफल हुई है अतः वहां पर ध्वस्त कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तुरंत प्रभाव से भारतीय संविधान के अनुछेद 356 के परिपालन में प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाकर जिम्मेदार दोषी उच्च प्रशासनिक अधिकारियो को बर्खास्त कर हत्या का मामला दर्ज किया जावे। आशा एवं उम्मीद है की जनहित में आप इस पर सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे ताकि हमें अग्र आंदोलन के लिए बाध्य न होना पड़े।
ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री , राज्यपाल महोदय गुजरात एवं अरविन्द केजरीवाल राष्ट्रीय संयोजक आप को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन के समय आप के अशोक सागर , चंद्रेश सेन , विनोद कुमार पंवार , बालचंद वर्मा , लक्ष्मीनारायण तोतला , मधुबाला राजोरा , शबनम बी , लविश कनोजिया , सादिक कुरैशी ,रोहित बामनिया , अभिषेक सोलंकी , अश्विन बंसल अनिल पिपलादिया (फौजी ) , पुष्पेन्द्रसिंह राठौर एवं अन्य साथीगण उपस्थित थे।