
मंदसौर। इंदौर से नई दिल्ली के बीच आज से एक और ट्रेन की शुरुआत हुई। सांसद शंकर लालवानी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। यह ट्रेन उज्जैन के बजाय बडऩगर, रतलाम व नागदा के रास्ते दिल्ली जाएगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन गरुवार, शनिवार व सोमवार को आएगी। सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के इंदौर से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का नंबर 20957 और वापसी में ट्रेन का नंबर 20958 है। यह ट्रेन दोनों ओर से 8 स्टेशनों पर ठहरेगी।
यह है टाइम टेबल
इंदौर से चलने वाली ट्रेन इंदौर से शाम 4.45 बजे रवाना होगी। यह बडऩगर में शाम 5.53 बजे पहुंचेगी। रतलाम में 6.45 बजे पहुंचकर 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद शाम 6.50 बजे रवाना होगी। नागदा में शाम 7.43 बजे, रात 9.06 बजे रामगंज मंडी, रात 10.10 बजे कोटा, रात 11.40 बजे सवाई माधोपुर, 1.43 बजे भरतपुर, 2.38 बजे मथुरा और सुबह 5.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलेगी। जो रात 8.58 बजे मथुरा, 9.22 बजे भरतपुर, 11.13 बजे सवाई माधोपुर, 12.35 बजे कोटा, 1.29 बजे रामगंज मंडी, सुबह 3.25 बजे नागदा, सुबह 4.10 बजे रतलाम, 4.53 बजे बडऩगर और इंदौर सुबह 6.45 बजे पहुंचेगी।