मंदसौर। सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बार गांधी नगर के पास स्थित बेशकीमत जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकर्ता असलम हड्डी यह सात बीघा जमीन किसी को टिकाने की तैयारी में था। इसके पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई कर दी।
आज सुबह गांधी नगर के पास जेसीबी और अन्य संसाधनों के साथ प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। यहां मुल्तानपुरा के असलम हड्डी द्वारा सात बीघा जमीन पर अतिक्रमण किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक यहां मकान बना लिया गया था। प्रशासनिक कार्रवाई को पहले ही असलम ने भांप लिया था। यहीं कारण था कि पहले ही इस जमीन को बेचने की तैयारी कर ली गई थी। लेकिन प्रशासनिक जेसीबी ने असलम के मंसूबों पर पानी फेर दिया। सुबह करीब ग्यारह बजे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को पूरी तरह से हआ दिया।