मंदसौर। आज लदूना चौराहा पर चक्काजाम किया गया। मामला राशन के गेहूं से जुडा है। जिसमें सील किए गए गोदाम के ताले तोडने का आरोप है। गुरुवार सीतामऊ में गरीबों का राशन निजी ट्रक तौल कांटे पर मिलने की सूचना पर नायब तहसीलदार टीना मालवीय सहित प्रशासन की टीम लदुना रोड स्थित बालाजी ट्रक तौल कांटे पर पहुंची। जहां पर मौके से लगभग 15 कट्टों में लगभग 7 से 8 क्विंटल गेंहू मिले। जिसका नयाब तहसीलदार टीना मालवीय ने पंचनामा बनाया और ट्रक तौल कांटे पर बना एक गोदाम भी सील किया। सील करने का कारण गोदाम की चाबी नहीं मिलना बताई गई। यहीं से दाल में काला नजर आ रहा था। इसका कारण है कि गोदाम मालिक के पास ही गोदाम की चाबी नहीं थी। यहां तक ठीक था, लेकिन दूसरे दिन गोदाम के ताले खुले हुए थे। मतलब रात को ताला तोडऩे की आशंका है। हालंाकि प्रशासन का कहना था कि शाम को सील हटा दी गई थी। लेकिन गश्त कर रहे लोगों का कहना था कि रात को गोदाम की सील लगी हुई थी। जिससे गोदाम में पीडीएफ का राशन होने और राशन में बड़ा हेरफेर होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
इसी बात को लेकर हिंदू संगठनों और भाजपा से जुडे लोगों में भारी आक्रोश है। आक्रोश लदूना चौराहा पर दिखाई दिया। लोगों ने यहां पहुंचकर चक्काजाम किया और नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लोगों से बात की। लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। इस दौरान पुलिस और लोगों में कहासुनी भी हुई। चक्काजाम के दौरान वाहनों के आवागमन में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।