मन्दसौर। गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट मन्दसौर के सौजन्य से 27 अगस्त 2022 एवं 28 अगस्त 2022 को नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन वात्सल्य पब्लिक स्कूल मन्दसौर के परिसर में किया जा रहा है। इस प्रत्यारोपण शिविर में गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट मन्दसौर द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम पैर एवं 5 ई-साईकिल हितग्राहियों का प्रदान किये गए तथा 5 ई-रिक्शे और भी प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में 180 कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण करने का लक्ष्य है जिसमें 27 अगस्त 2022 को 65 कृत्रिम पैर प्रत्यारोपित किये गए साथ ही हितग्राहियों के आने-जाने का व्यय ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया एवं भोजन व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, जिला कलेक्टर गौतमसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता चावला, पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सत्यम कुमार, प्राचार्य राजेश अवस्थी, टी. चोईथराम पब्लिक स्कूल इन्दौर, चेयरमैन डॉ अशोक शुक्ला, गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रदीप गनेड़ीवाल उपस्थित रहे। इसी श्रृंखला में वात्सल्य स्टाफ एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे को माल्यार्पण व पूजन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं ने किया। शिविर 28/08/2022 को भी जारी रहेगा और लगभग 110 दिव्यांगजनों को भी कृत्रिम पैर लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.