
टकरावद । ज्ञान दीप मिडिल स्कूल नापाखेड़ा में गणेश चतुर्थी के मौके पर मिट्टी के गणेश की प्रतिमा बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश समाज को देने का प्रयास किया। स्कूल के कक्षा 5 वी से 8 तक के छात्रो ने समस्त ने मिलकर मिट्टी के भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बनाई और विद्यार्थियों ने शुभ मुहूर्त के चलते विद्यालय परिसर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की और साथ ही विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि जीवन में पर्यावरण को बचाने के लिए इस तरह के प्रयोग निरंतर करेंगे ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि बाजार में बिकने वाली प्रतिमा काफी नुकसानदायक होती है जिनको नदी व तालाब में विसर्जन करते हैं तो नदी व तालाब में रहने वाले जीवो को यह काफी नुकसान पहुंचाती है।