देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,895 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले के मुकाबले देश में दैनिक मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. इससे पहले 8,603 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बीते दिन के मुकाबले में कम रही है. पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. इसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है.