गणेशोत्सव के आयोजन हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते है- प्रीति छाबड़ा

इनरव्हील क्लब ने गणेशजी की महाआरती में की सहभागिता

मन्दसौर। महादेव मित्र मण्डल द्वारा बसेर चौक मंदसौर में आयोजित गणेश उत्सव में इनरव्हील क्लब मंदसौर के सदस्याओं ने महाआरती में भाग लेकर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने कहा कि भगवान गणपति जी सभी की मनोकामना पूरी करे। गणेशोत्सव के आयोजन से हम अपनी संस्कृति से जुड़ते है। ऐसे आयोजन आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ाते है।

 इनरव्हील क्लब सदस्यों ने महादेव मित्र मण्डल द्वारा बसेर चौक का राजा नाम से विराजित गणेशजी की भव्य प्रतीमा की सराहना भी की। इस अवसर पर शर्मिला बसेर, पूर्व अध्यक्ष गीता झंवर, क्लब सचिव कोमल परमार, उपाध्यक्ष डॉ उर्मिलासिंह तोमर,  हेमा हिंगड़ सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.