
खेल शारीरिक एवं मानसिक रूप से हमें मजबूत करता है
श्री साँई पब्लिक स्कूल, दलौदा में ’’राष्ट्रीय खेल दिवस’’ मनाया गया
मन्दसौर। श्री साँई पब्लिक स्कूल, दलौदा में ’’राष्ट्रीय खेल दिवस’’ के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मेज़र ध्यानचन्द्र की जीवनी को शब्दों, कविताओं एवं गीतांे के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर संस्था संचालक श्री मोहसिन अख्तर, प्राचार्य श्री रामचन्द्रन नायर ने विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम ही नहीं बल्कि यह हमें शारीरीक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं मजबूत बनाता है।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया।